जैसा कि हम जानते हैं कि Elon Musk जब भी ट्वीट करते हैं तो यह एक खबर बन जाती है, कभी उनका tweet cryptocurrency में हलचल मचा देता है तो कभी किसी और को, इस बार यह भारत के लिए है। टेक अरबपति Elon Musk ने अपने ट्वीट में कहा है कि उनकी एयरोस्पेस कंपनी SpaceX भारत में सैटेलाइट आधारित इंटरनेट सेवा Starlink लॉन्च कर सकती है।
वैसे तो भारत में इन्टरनेट काफी जगह पर जा चूका है, ब्रॉडबैंड कनेक्शन सब शेहेरों में और बहुत सरे गाँओं में भी इन्टरनेट की सुविधा आ चुकी है। पर अभी भी हमे सब जगह पर इतना अच्छा कनेक्शन नहीं मिल पता, किस गाँव में अभी भी कनेक्टिविटी की दिक्कत है तो कहीं पहाड़ों वाले इलाके में।
एलोन मस्क की कंपनी स्टारलिंक इसी परेशानी का हल लेकर भारत में आ सकती है, जिससे हम देश के किसी भी कोने में हो या पहाड़ों में हो यार फिर हम किसी ऐसे गाँव में हो जहा mobile कनेक्शन नहीं आ रहा पर इन्टरनेट कनेक्शन वह पहुचाया जायेगा सॅटॅलाइट के जरिये।
एक ट्वीट के जवाब में एलोन मस्क ने कहा कि उनकी कंपनी यह पता लगा रही है कि भारत में नियमन की प्रक्रिया कैसे संचालित होती है और यह Starlink के लिए कैसे काम करेगी।
Table of Contents
क्या था Elon Musk का Starlink को लेकर tweet?
उनका ट्वीट एक ट्वीट का जवाब था जिसमें उनसे पूछा गया था कि “वह भारत में Starlink सेवाएं कब शुरू करेंगे” …
Musk ने उस व्यक्ति के 252 वें ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, “बस नियामक अनुमोदन प्रक्रिया का पता लगा रहा हूं”।
SpaceX ने नवंबर 2019 में उपग्रह प्रक्षेपण शुरू किया और एक साल बाद चयनित ग्राहकों के लिए $99 का प्रे-आर्डर डिपाजिट कार्यक्रम शुरू किया है, मार्च 2022 से और इन्टरनेट सेवाएँ लगभग 2022 से 50mbps से 150mbps तक स्पीड दी जाएगी शुरू क जाएगी।
स्टारलिंक ने हाल ही में अपने ग्राहकों को लगभग 100,000 टर्मिनल भेजे हैं। यह परियोजना उपग्रहों के माध्यम से ग्लोबल ब्रॉड बैंड कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए तत्पर है।
Techcrunch की रिपोर्ट के अनुसार, 100,000 टर्मिनलों की शिपिंग के बाद कंपनी को सेवा के लिए आधे मिलियन अधिक ऑर्डर मिले हैं।
Starlink के कई बीटा ग्राहक दूरस्थ या ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित हैं, जहां पारंपरिक ब्रॉडबैंड सेवा सीमित या उपलब्ध नहीं है। ग्राहक उस सेवा के लिए $499 का भुगतान करते हैं जो उन्हें वाई-फाई राउटर, पावर एडॉप्टर, केबल, माउंटिंग ट्राइपॉड के साथ स्टार्टर किट और उपयोगकर्ता टर्मिनल के साथ सेटअप के साथ शुरू करने के लिए प्रदान करती है।
SpaceX का लक्ष्य लगभग 3000 स्टारलिंक उपग्रहों को कक्षा में लॉन्च करना है ताकि इसकी उपयोगकर्ता संख्या को लाखों ग्राहकों तक बढ़ाया जा सके।
Starlink को परेशानी, हुई TRAI के पास गई complaint?
जैसे के हम सब जानते है, कुछ राज्यों में Starlink के रजिस्ट्रेशन मार्च से शुरू कर दिए गए है, काफी नागरिकों ने 99$ का डिपाजिट देकर इसके लिए register करवा लिए है। उन्हें 2022 तक इन्टरनेट कनेक्शन शुरू करने की परीयोजना 50 से 150mbps का स्पीड देने की बनायीं थी।
पर अब TRAI की तरफ से आ सकती है स्टारलिंक पर परेशानी!
Telecom Watchdog सेक्रेटरी ने टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया(TRAI) के पास Starlink के खिलाफ कंप्लेंट की, “Starlink कंपनी भारत के नागरिकों को लूट रही है। कंपनी लोगों से पैसे तो ले रहे है पर अभी तक स्टारलिंक को कोई लाइसेंस नहीं मिला है सर्विस के बारे में, ऐसे में टेलिकॉम वाचडॉग के सेक्रेटरी वि. रघुनन्दन ने TRAI को letter लिखकर उनसे इस मामले में देखने को कहा है।
उन्होंने जो बातें राखी है TRAI के सामने वो कुछ ऐसे है की-
- स्टारलिंक लोगों से USD में पैसे ले रहे है पर उनके कोई अधिकारिक परमिट नहीं है इस बारे में।
- इसके आलावा जो Terms & Conditions भी लोगों से छुपा के रखे है, जबतक यूजर रेगिरेगिस्टर करके पेमेंट नहीं करता उन्हें टर्म्स & कंडीशन दिखाए नहीं जाते।
- पेमेंट करने के बाद users को बताया जा रहा है की सर्विसेस अभी शुरू नहीं होंगी और Internet Plans भी सर्विस शुरू होने के बाद दिखाए जायेंगे।
आपके क्या विचार है इस Satellite Internet Service पर हमें ज़रूर बताए, और अगर आपको ये जानकारी अची लगी तो शेयर भी करें।
भारत में ड्रोन उड़न के नए नियम – काफी सहूलियत ड्रोन चालकों को
कृपया यहां पढ़ी गई जानकारी को शेयर करें, ताकि अधिक लोगों को इस जानकारी के लाभों के बारे में पता चल सके। यदि आपको कोई संदेह है तो कृपया नीचे comments में पूछें।
राज्य और केंद्र सरकार से संबंधित अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट sarkariyojana.in को बुकमार्क भी कर लें।
1 thought on “SpaceX: Elon Musk की company Starlink को भारत में होगी परेशानी – TRAI?”