WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

NHB Vacancy 2024 : राष्ट्रीय आवास बैंक में मैनेजर समेत 48 पदों पर निकली भर्ती, 19 जुलाई तक करें आवेदन, पढ़ें डीटेल्स

NHB Vacancy 2024 : दोस्तों यदि आप बैंकिंग में नौकरी करने के इच्छुक हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है राष्ट्रीय आवास बैंक की ओर से भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है। राष्ट्रीय आवास बैंक में मैनेजर समेत अन्य 48 पदों पर भर्ती निकाली है इसमें असिस्टेंट मैनेजर, जनरल मैनेजर अधिकारी और अन्य पद शामिल है। यह भर्ती बैंक की विभिन्न शाखाओं के लिए की जा रही है। इच्छुक उम्मीदवार 19 जुलाई तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकेंगे। और अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक अधिसूचना अवश्य पड़े।

नेशनल हाउसिंग बैंक द्वारा मैनेजर समेत 48 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जो नेशनल हाउसिंग बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है वह उम्मीदवार जो NHB वैकेंसी में रुचि रखते हैं वे दिनांक 19 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़ें इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको नेशनल हाउसिंग बैंक से जुड़ी सभी पदों के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान करेंगे इसमें आपको अप्लाई करने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

NHB Vacancy 2024 Overview

पोस्ट का नाममहाप्रबंधक, सहायक महाप्रबंधक, उप महाप्रबंधक, मुख्य अर्थशास्त्री एवं अन्य
भर्ती संगठनराष्ट्रीय आवास बैंक (NHB)
रिक्त पद48
आवेदन प्रारंभ तिथि29/06/2024
आवेदन अंतिम तिथि19/07/2024
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
वेतनपोस्ट के अनुसार अलग-अलग होगा
नौकरी करने का स्थानसंपूर्ण भारत
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.nhb.org.in 

NHB Vacancy 2024 Application fees

सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस850/-
एससी / एसटी175/-
परीक्षा शुल्क का भुगतानडेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग मोड़ के माध्यम से करें।

NHB Vacancy 2024 Age Limit

            01/07/2024 तक

  • न्यूनतम आयु  : 21-60 वर्ष (पदानुसार)
  • अधिकतम आयु : 30 -63 वर्ष 
  • राष्ट्रीय आवास बैंक NHB विभिन्न पद भर्ती 2024 परीक्षा नियमों के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट।

NHB Vacancy 2024 Online Application Date 

  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभ तिथि : 29/06/2024
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 19/07/2024

NHB Vacancy 2024 Selection Process

  • ऑनलाइन परीक्षा / शॉर्टलिस्टिंग
  • साक्षात्कार  (पद के अनुसार)

NHB Vacancy 2024 Post Name, Total Post, Qualification

    पोस्ट नाम    कुल पोस्ट                                                  पात्रता
सहायक प्रबंधक स्केल1 (जनरलिस्ट)    18न्यूनतम 60% अंकाें के साथ किसी भी स्ट्रीम मैं बैचलर डिग्री या 55% अंकों के साथ किसी भी विषय में मास्टर डिग्री (एससी / एसटी /पीएच उम्मीदवारों को 5% छूट)
परियोजना वित्त    01किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री के साथ CA / ICAI / CFA / MBA और 15 वर्ष का अनुभवअधिक पात्रता विवरण के लिए अधिसूचना पढ़े।
एजीएम  क्रेडिट    01किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री के साथ ICWAI / ICAI / CFA / MBA Finance और 10 वर्ष का अनुभवअधिक पात्रता विवरण के लिए अधिसूचना पढ़े।
उप प्रबंधन स्केल II क्रेडिट    03किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री के साथ CA / ICWA / MBA Finance और 15 वर्ष का अनुभवअधिक पात्रता विवरण के लिए अधिसूचना पढ़े।
मुख्य अर्थशास्त्री    01अर्थशास्त्र में मास्टर डिग्री के साथ 15 वर्ष का अनुभव अधिक पात्रता विवरण के लिए अधिसूचना पढ़े।
वरिष्ठ परियोजना वित्त अधिकारी    10किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री के साथ CA / ICWA / एमबीए फाइनेंस और 15 वर्ष का अनुभवअधिक पात्रता विवरण के लिए अधिसूचना पढ़े।
परियोजना वित्त अधिकारी    12किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री के साथ CA / ICWA / एमबीए फाइनेंस और 10 वर्ष का अनुभव अधिक पात्रता विवरण के लिए अधिसूचना पढ़े।
प्रोटोकॉल अधिकारी दिल्ली    01किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री (RBI / PSB / FI से सेवानिवृत्त अधिकारी)अधिक पात्रता विवरण के लिए अधिसूचना पढ़े।
अनुप्रयोग विकासक    01बीई (सीएस/आईटी) / बी.टेक. (सीएस/आईटी) / एमसीए / एमटेक  (सीएस/आईटी) / बीएमसी. (सीएस/आईटी) / एमएससी. (सीएस/आईटी) अनुभव के साथ अधिक पात्रता विवरण के लिए अधिसूचना पढ़े। 

NHB Vacancy 2024 Online Apply Process 

  • सबसे पहले आप नेशनल हाउसिंग बैंक की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • न्यू रजिस्ट्रेशन की लिंक पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू करें।
  • जरूरी क्रेडेंशियल और डिटेल्स डालकर एप्लीकेशन फॉर्म भर लें।
  • इसके बाद हस्ताक्षर फोटोग्राफ और जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें। 
  • सारी डिटेल्स को अच्छे से पढ़ ले और फीस पेमेंट करें। फॉर्म सबमिट कर दें।
  • भविष्य की जरूरत के लिए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकलवा लें।

Leave a Comment